बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
माननीय यशस्वी विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी के निर्देशानुसार पतिहारी निवासी शिव कुमार रजवार की धर्म पत्नी श्रीमति सुनीता देवी को पास के मुरली जंगल मे मधुमख्खी(भवँर) ने काट लिया था ,जिसके वजह से उनका निधन हो गया था l
आपको बताते चलें कि इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। और घर के हालात भी बहुत खराब है। इस दुःख की घड़ी में विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, अशोक पासवान ने ब्राह्मभोज के लिए आटा, रिफाइन, पतल, गिलास देकर सहयोग किया गया l
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह मण्डल महामंत्री कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह भाजयुमो जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, बिशुनपुरा मण्डल सह संयोजक लक्ष्मण पासवान ,पतिहारी पंचायत संयोजक संजय यादव उपस्थित रहे l
334 total views, 1 views today