बैठक को संबोधित करते मुखिया हुसैनाबाद पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
दंगवार गांव के ग्रामीण बैंक परिसर के समीप ग्राम वाशियों की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता मुखिया अमरेंद्र ठाकुर ने की।बैठक में पूर्व की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।साथ-साथ छठ व्रतियों की अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गयी।इसके सफल संचालन के लिए कमिटी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से मुखिया अमरेंद्र ठाकुर को अध्यक्ष, पवन कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष, प्रिंस कुमार को सचिव,अंकित कुमार व गोबिंदर सिंह को कोषाध्यक्ष, संतोष राम व सुधीर कुमार ठाकुर को व्यवस्थापक मंत्री, राजेश कुमार शर्मा, ललित कुमार,दिनेश कुमार को विद्युत मंत्री,वकील सिंह को सूचना मंत्री के अलावा जितेंद्र कुमार,बिक्की कुमार ,मनीष कुमार शर्मा,बसंत कुमार,बिकास सिंह,अक्षय कुमार,लड्डू कुमार,राहुल ठाकुर,विश्वजीत कुमार,अंकित कुमार,ऋषिकेश कुमार,श्याम कुमार,गुड्डू कुमार,सत्या सिंह आदि को सक्रिय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्थानीय सोननदी के तट पर काफी संख्या में छठ व्रत धारी पहुचते हैं।इस अवसर पर समिति के द्वारा साफ -सफाई , साउंड लाइट की व्यवस्था की जाएगी।वही समिति के लोग छठ व्रतियों की हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रहेंगे।
210 total views, 1 views today
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…