खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा)। शनिवार को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का अभिलेख जांच में खरौंधी मुखिया मंजू देवी के अनुपस्थिति में उनके पुत्र पुरुषोत्तम प्रसाद को भाग लेने पर 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने नाराजगी व्यक्त किया है। 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से सभी पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का अभिलेख जांच करने हेतु तिथि वार लेखा सहायक आननंदन राम तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डिंपल गुप्ता को जिम्मेदवारी द्वारा दी गई है । शनिवार को खरौंधी पंचायत भवन में संचालित योजनाओं अभिलेख जांच किया जा रहा था। अभिलेख जांच में मुखिया मंजू देवी नहीं थी उनके स्थान पर उनका पुत्र पुरुषोत्तम प्रसाद ने भाग लिया। जो सरकार के नियम के विरुद्ध है। अभिलेख जांच में लेखा सहायक आननंदन राम , बिएफ्टी सुनील कुमार, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार एवं मुखिया के लड़का पुरुषोत्तम प्रसाद ने भाग लिया है । नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कहां कि निर्वाचन विभाग तथा सरकार के सख्त निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में मुखिया के पति या उनके सगे संबंधित किसी बैठक या संचालित योजनाओं के जांच में भाग नहीं ले सकते है। इसके बाद भी मुखिया मंजू देवी द्वारा इनके आदेश की अहवेलना करते हुए स्वयं अनुपस्थित रह कर अपने लड़के को पंचायत सचिवालय में संचालित योजनाओं का भाग लेने की अनुमति दी गई। जो सरकार के नियमसंगत नही है।साथ ही जिला के वरीय पदाधिकारी से मांग किया है कि किसके आदेश पर मुखिया द्वारा इस तरह का लगतार कार्य किया जा रहा है।जिसकी जांच करते हुए मुखिया पर कार्रवाई हो।
263 total views, 3 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…