खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत जल क्रांति भवन मे गुरुवार को प्रखंड कमेटी चयन हेतु एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता राम विष्णु चौधरी द्वारा किया गया एवं संचालन युवा नेता शिव कुमार चौधरी द्वारा किया गया प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार पटेल,उपाध्यक्ष राजन पटेल, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल, सहित 31 सदस्य कमेटी गठित किया गया जिसमें कमेटी के संरक्षक के रूप में राम विष्णु चौधरी, रामकेश चौधरी, ईश्वरी चौधरी, राजाराम चौधरी, देवराज चौधरी , को बनाया गया बैठक को संबोधित करते हुए कुर्मी महासभा के जिला संयोजक गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि आज कुर्मी समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं है समाज के सभी बच्चों को जागरूक एवं शिक्षीत होने की आवश्यकता है समाज में जब तक शिक्षा नहीं रहेगा सामाजिक एवं आर्थिक विकास नहीं हो पाएगा । शिक्षा के बदौलत ही हमारे समाज राजनीतिक सत्ता में भागीदारी मिल सकता है आज हमे विधायक, सांसद,हम लोग को नहीं के बराबर लेकर चलते हैं लेकिन आज के बाद कुर्मी समाज के अंदर जागरूकता आई है आने वाला दिन एकजुट होकर हम सभी मिलकर सभी समाज को आगे करने का काम करेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द ही दिसंबर माह में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड के मंत्री एवं सांसद एवं कैबिनेट मंत्री भाग लेंगे इस मौके पर अनिल प्रसाद,मनोज चौधरी, अंतु पटेल, राजेश्वर पटेल,सुनील पटेल, संजय चौधरी, देवराज चौधरी,विनोद कुमार चौधरी, मणिलाल चौधरी,कमला चौधरी, राजेंद्र चौधरी, नितेश पटेल, सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।
359 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…