सगमा से नूर अंसारी का रिपोर्ट।
सगमा बीरबल के नवयुवक,अंजुमन कमेटी के सदर सहित तमाम सदस्यों ने मिल कर ब्लॉक प्रमुख सह जिला उपाध्यक्ष अजय साह को मिठाई एवं मल्ला पहना कर समानित किया,
अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम नबी ने बोले कि हमें खुशी है कि अजय साह ने ब्लॉक प्रमुख के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष भी बने अब हमारे प्रखण्ड के ही नहीं बल्कि अब हमारे गढ़वा के सभी जनता को सभी काम को करेंगे आसान। वहीं पर उपस्तिथि अजय साह ने बोले की हमें खुशी है कि अपने प्रखण्ड के साथ साथ अब हम पूरे गढ़वा जिला में काम करेंगे वही नवयुक कमेटी का सदर सह बीरबल पंचायत के उपमुखिया मंजूर अंसारी ने बोले कि अब हमारे कमीटी के साथ साथ हमारे पंचायत को भी हुआ काम असान , मौके पे उपस्थित अंजुम कमेटी का ( नाईफ सदर शकील अहमद , सेकेट्री मोदसिर अंसारी, खजांची अकबाल अंसारी , गुलशन अंसारी,) वहीं पर उपस्तिथ नवाजुवाक कमेटी के ( नईफ सदर सैदा अहमद सीकेटरी समीम अंसारी खजांची कलाम शेख ) मौके पे उपस्थित थे।
762 total views, 1 views today