*रमना प्रखंड के कुर्मी समाज के अध्यक्ष बने अखिलेश कुमार पटेल*
(रमुना): रमुना प्रखंड अंतर्गत मड़वनियां पंचायत भवन के सभागार कक्ष में कुर्मी महासभा इकाई गढ़वा के तत्वाधान में एक बैठक रखी गई । जिसका मुख्य उदेश्य प्रखंड कमेटी के चयन तथा सदस्यता अभियान को लेकर की गई । प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पटेल, सचिव महेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, तथा उप सचिव श्यामसुंदर चौधरी एवं महेंद्र चौधरी तथा उपाध्यक्ष रिंकू चौधरी, तथा संरक्षक शंकर चौधरी,राजेश्वर चौधरी,अर्जुन चौधरी,अनिल कुमार चौधरी, दीनानाथ चौधरी,को चयन किया गया। साथ ही साथ विशिष्ट सम्मानित सदस्यता श्री राजेश्वर चौधरी शिक्षक ने ₹11000 का विशिष्ट सम्मानित सदस्य बने। साथ ही साथ कई लोगों ने आजीवन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की। इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री गोरखनाथ चौधरी संयोजक (कुर्मी महासभा इकाई गढ़वा) तथा विशिष्ट अतिथि धनंजय कुमार पटेल प्रखंड सचिव केतार (कुर्मी महासभा ) हुए। सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक में भागीदारी को लेकर सभी समाज को एकजुट होने की अपील की ।वही राजेश्वर चौधरी,धनंजय पटेल, शिव कुमार चौधरी ने समाज के उत्थान हेतु अपनी अपनी बात रखी। वही उपेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी,रिंकू चौधरी,सुनील कुमार पटेल,विजय चौधरी, सुमन चौधरी, अनिल चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी विशाल, कुमार पटेल, सत्येंद्र चौधरी, मुन्नी चौधरी,विजय चौधरी,अनिल चौधरी,विनोद चौधरी,कृष्णा चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे इस बैठक का संचालन अर्जुन चौधरी ने किया।
242 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…