सगमा से नूर अंसारी का रिपोर्ट
सगमा
बीरबल में छठ पूजा के सुभ अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया जिस में भोजपुरी गायक कृष्णा तेल्ली ओर भोजपुरी गायका अंजलि राज आए हुए थे , जिस में फीता काट कर देवी जागरण का उद्घाटन किया गया , उद्धघाटन अतिथि सगमा ब्लॉक प्रमुख सह गढ़वा जिला उपाध्यक्ष अजय साह , अजय साह में पूरे भक्त धारियों को कमी को पूरा किए एवं सगमा प्रखण्ड के सभी छठ घाठ पर गए और उनकी समस्या का पूरा किया ,जिस में अपना सहयोग राशि दिए , बीरबल छठ घाट पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी ।
वहीं पर बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा भी थे जो कि सुबह से ही उन्होंने प्रसाद वितरण किए एवं राम सेवा समिति का सभी सदस्य भी समिल थे। इंदजित कुशवाहा ने बोला कि हमारे रहते किसी को भी कोई कमी नहीं होगी जिस तरह से पहले छठ पूजा बिता है उसी तरह से आज भी बीतेगा। उद्धघाटन में सामिल पूर्व ब्लॉक प्रमुख उषा देवी एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख सह जिला उपाध्यक्ष अजय साह बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा एवं पूर्व जिला परिषद नंदगोपाल यादव रामजन्म गुप्ता सीता राम रवानी श्रीकांत दीपक एवं भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
436 total views, 1 views today