Read Time:1 Minute, 6 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): खरौंधी जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान कि 38वां जन्म दिन पर उनके कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चौरिया में डांक्टर अजय चौधरी के आवास पर उनका जन्म दिन पर केक काटकर उनका जन्म दिन मनाया।वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथिलेश राम ने कहा कि धर्मराज पासवान हमेशा खरौंधी प्रखंड की जानता के हक अधिकार के लिए लड़ते आ रहे हैं। ऐसे नेता के जन्म दिन मनाना हमलोगो को बहुत ही गौरव कि बात है। इस मौके पर अजय चौधरी, ललन चौधरी,बिगन बैठा, कैलाश चौधरी , उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, अखिलेश यादव,अंतू पटेल,विजय पटेल, सुदामा बैठा,आदि लोग इस मौके पर उपस्थित थे।
300 total views, 1 views today