
गढवा परिषदन भवन मे आजसू पार्टी जिला कार्यसमिति कि बैठक जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ यह सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात करती है और दूसरी ओर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट को नियोजन का आधार बनाती है। यह राज्य की जनभावनाओं के साथ धोखा है। अगर सरकार को झारखंडियों की फिक्र है, तो प्रखंड स्तर पर नियुक्ति सुनिश्चित करे तथा स्थानीय नीति को ही नियोजन का आधार बनाए।17 नवम्बर को सरकार के धोखाधडी व नौटंकी के खिलाफ राज्यव्यापी धारणा प्रदर्शन को सफल करे।
बैठक की अध्यक्षता दीपक शर्मा व संचालन प्रधान सचिव बिकास कुमार ने किया।
केन्द्रीय सचिव ईन्तयाज अहमद नजमी ने कहा कि जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करे सरकार, ट्रिपल टेस्ट कराए।
दीपक शर्मा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और वाजिब भागीदारी मिले, इसके लिए राज्य में जातीय जनगणना की निहायत जरूरत है। राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की पहल करे। जातीय जनगणना से हर व्यक्ति की सामाजिक,आर्थिक स्थिति का सही आंकलन संभव है तथा समेकित विकास की रूपरेखा तैयार करने, नीतियां बनाने का प्रमुख आधार भी है। जातीय आंकड़ें आरक्षण की सीमाएं तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।हम लड कर झारखण्ड लिए है अब आन्दोलन कर झारखण्ड का नव निर्माण करेंगे।केन्द्रीय सचिव शंकर विश्वकर्मा ने कहा कि हमारी लडाई पिछड़ा वर्ग को आवादी के अनुपात में आरक्षण की आन्दोलन जारी रहेगा। हम सरकार के निर्णय का बिरोध करते हैं जो नगर निकाय के चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से बंचीत करने की साजिश रच दिया है।
बरिष्ट नेता दशरथ चौधरी ने बताया कि हम हर गांव व पंचायत मे संगठन खड़ा कर सरकार को जबाब देंगे।
अखिल झारखण्ड महिला संघ के जिलाध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि 4 दिसंबर को मांडू मे महिला सम्मेलन में ज्यादा महिला शामिल होंगे।
बैठक में केंद्रीय सचिव गुप्तेश्वर ठाकुर जयराम पासवान जिला उपाध्यक्ष अफजल अंसारी रबिन्द्र शर्मा अजय केसरी वरिष्ठ नेता दशरथ चौधरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता देवी रंभा देवी व पुजा शर्मा जिला सचिव इंदल बैठा नंदू ठाकुर रंका अनुमंडल अध्यक्ष मुकेश शाह अखिलेश राम रविंदर ठाकुर ईस्तयाक रजा रामा शंकर ब्रजीयार श्रवण राम आदि सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव शामिल हुए।