बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता एवं सतत विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाजशास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन पलामू जिला के प्रोजेक्ट एसोसिएट डॉ प्रवीण सिंह कुशवाहा, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर राजमोहन, नैक समन्वयक प्रोफेसर राजकिशोर लाल, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो अखिलेश कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट एसोसिएट डॉ प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमें अपने घर, कॉलेज परिसर एवं आसपास के परिसर को स्वच्छता सहित संसाधनों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कॉलेज के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेतर, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं के अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से संस्थान में ,समाज में जागरूकता सहित सकारात्मक प्रयास करनी है। मौके पर इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. सूर्योदय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो. इंदु कुमारी, प्रो. अशोक कुमार अग्रवाल, प्रो. अपराजिता प्रकाश, प्रो. सुनीता कुमारी, प्रो. रानी कुमारी, प्रो. बालमुकुंद पाठक, प्रो. योगेंद्र विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।
412 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…