भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में नगर मंडल कार्यालय पुरानी बाजार रुकमणी साहून धर्मशाला गढ़वा में भगवान बिरसा मुंडा का जन्म दिवस मनाया गया
भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मण्डल अध्यक्ष के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी संप्रदाय के एक महानायक थे इनका जन्म 15 नवंबर सन 1875 ईस्वी में हुआ था इन्होंने आदिवासियों के हक और अधिकार के लिए फिरंगीयों से संघर्ष किया तथा इनहोने धर्म की रक्षा के लिए अपनी आहुति दी आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा झारखंड अलग राज्य का दर्जा देकर झारखंड का स्थापना करवाया गया था लेकिन आज झारखंड में हेमंत सोरेन कांग्रेस गठबंधन सरकार बना कर सरकार चलाने में नाकाम है वहीं दूसरी ओर इस सरकार में आदिवासियों का आए दिन हत्या हो रहा है उनका दुष्कर्म हो रहा है लेकिन इस सरकार के द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा आज भगवान बिरसा मुंडा के भी आत्मा रो रही होगी बिरसा मुंडा आदिवासियों के मूल धरोहर थे इन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे और अपने धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए मरते दम तक अंग्रेजों का मुकाबला किया है लेकिन हार नहीं मानी जिलाकार्यसमिति सदस्य राजकुमार मद्धेशिया ने कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासियों के नायक थे इन्होंने अंग्रेजों के सामने कभी हार नहीं मानी और अपने संस्कृति की रक्षा करने के लिए मरते दम तक मुकाबला किया कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल के महामंत्री यशवंत मिश्रा ने किया यशवंत मिश्रा ने कहा की बिरसा मुंडा एक व्यक्ति नहीं एक व्यक्तित्व थे कम उम्र में भी राष्ट्र में अपना अलग छवि बनाया और अपने संस्कृति अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी कहा जाता है इनके बारे में जितना भी कहा जाए कम होगा ।
मंजिलें कदम चूमेगी रास्ते खुद बन जाएंगे हौसला अगर है बुलंद तो आसमान भी झुक जाएंगा ।
इस कविता को बिरसा मुंडा ने चरितार्थ करके दिखाया है इसीलिए इनको भगवान का दर्जा दिया जाता है और आज भी आदिवासी संप्रदाय ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इनको भगवान के रूप में पूजा जाता है यह हमारी संस्कृति की धरोहर थे कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनवर शाह के द्वारा किया गया मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप महामंत्री यशवंत मिश्रा राजकुमार मद्धेशिया बजेंद्र पाठक संजय केसरी विनय चंद्रवंशी मीना देवी शुभम गुप्ता मनीष कश्यप अनवर शाह अरुण सोनी पपेंद्र सिंह दामोदर गुप्ता
286 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…