
माननीय सांसद पलामू वीडी राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न किया गया। माननीय सांसद श्री राम के अलावे उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, नगर उंटारी एवं रंका तथा विधायक प्रतिनिधिगण उपस्थित थें। बैठक के दौरान मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युतीकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कल्याण, श्रम विभाग, आपूर्ति, मत्स्य, nh 75, सामाजिक सुरक्षा, आवास, कृषि आदि विभागों का समीक्षा किया गया। माननीय सांसद द्वारा बैठक में आए सभी लोगों का परिचय प्राप्त कर स्वागत किया गया। पूर्व की बैठक में दिए गये बिंदुओं पर कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। माननीय सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने दिए गए बिंदुओं पर अनुपालन प्रतिवेदन सभी की तरफ से उपलब्ध कराया गया है। समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद द्वारा वैसे वैसे गांव जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है उनकी सूची तैयार करने हेतु कहा गया एवं जहां-जहां कस्तूरबा विद्यालय बनकर तैयार है उन्हें यथाशीघ्र हैंडओवर कर चालू करने हेतु निर्देशित किया गया।

गढ़वा मंझिआव कांडी पथ निर्माण पर चर्चा की गई एवं पथ निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय सांसद द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी सिविल सर्जन से ली गई एवं कहा गया कि कोई भी अवैध क्लिनिक संचालित ना हो इसका ध्यान रखा जाए एवं अधिकारिक जेनरिक दवाएं मरीजों को लिखा जाए ताकि कोई भी व्यक्ति गुणवत्तापूर्ण दवाओं के साथ-साथ सस्ती एवं अच्छी दवाएं खरीद सकें।

उपायुक्त श्री घोलप द्वारा स्वास्थ्य सुचिता प्रोजेक्ट की जानकारी माननीय सांसद महोदय को दिया गया जिसके उपरांत सांसद महोदय द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की गई। कृषकों के बीज वितरण एवं किसानों के धान अधिप्राप्ति का बकाया भुगतान राशि का भुगतान करने से संबंधित चर्चा की गई। विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति की राशि पर चर्चा की गई एवं कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोई भी योग्य छात्र अथवा छात्रा इस योजना से वंचित न हो सके इसका ध्यान रखें। माननीय सांसद द्वारा आदर्श ग्राम गरबाँध के स्कूल में मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव में चर्चा करते हुए वहां सभी मूलभूत आवश्यकताएं मुहैय्या कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। nh75 के कुछ हिस्सों में साइड पास बनाने हेतु एनएच के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। सड़क निर्माण, सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं पेंशन योजनाओं, वन पट्टा, खनन, आपूर्ति आदि महत्वपूर्ण विभागों का ही बारी-बारी चर्चा किया गया एवं आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विकास आयुक्त गढ़वा श्री राय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। मीटिंग में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं समाहरणालय तथा प्रखण्डों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
