नवनीत कुमार की रिपोर्ट

नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 में विकास की ओर एक पहल करते हुए चिंटू पटवा के घर से लेकर वार्ड विकास केंद्र सरस्वती नदी तथा रामबाबू के घर होते हुए जाऊ साह के घर से शिव किराना की दुकान होते हुए नंदन केसरी के घर होते हुए सरस्वती नदी तक आर सी सी नाला ड्रेन एवं पटिया निर्माण कार्य का शिल्यानाश करीब 30 लाख की लागत से नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं वार्ड पार्षद स्नेहा देवी ने संयुक्त रूप से विशेष पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया।इसी के ठीक सामने वाली नाली हरिजन स्कूल से लेकर कुलदीप नारायण सिंह के घर तक नाली के साथ पट्टियां का भी शिलायनस करीब 20 लाख की लागत से नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी ने की है। इस तरह से साई मौहल्ला का दोनों साइड की नाली का शिलान्यास करीब 50 लाख की लागत से हो चुकी है। कुछ दिक्कत बालू के कारण हो रही है। पर बहुत जल्द दोनो साइड की नाली का निर्माण कार्य लग जाएगी। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा कि अभी पूरे 21 वार्डो में 50 जगहों पर पी सी सी रोड एवम नाली निर्माण कार्य लगी हुई है। इस मौके पर विशेष रूप से वार्ड पार्षद स्नेहा देवी, जेई संदीप गुप्ता, सुशील केशरी,चंदन केशरी,चिंटू पटवा,अंकित दुबे, बिट्टू चौबे,अभिषेक पांडे,अमित उपाध्याय,संतोष केशरी,मुन्ना मोबाईल, उपस्थित थे।
581 total views, 3 views today