Read Time:1 Minute, 2 Second
चिनियाँ से मोहम्मद बेलाल मंसूरी की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के चिनिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पाल्हे निवासी महेंद्र सिंह उम्र लगभग 40 साल रंका से चिनिया आने के क्रम में बरवाडीह के पास चिनिया से आ रहे धुरकी निवासी अरुण तुरिया दोनों मोटरसाइकिल से आपस में टकरा कर दोनों व्यक्ति घायल हो गए एवं बरवाडी के ग्रामीणों की सहायता से रेफरल हॉस्पिटल रंका पहुंचाया गया घायल व्यक्तियों में चिनिया प्रखंड के पाल्हे महेंद्र सिंह का हालत गंभीर बताया जा रहा है प्राथमिक चिकित्सा कर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है एवं धुरकी निवासी अरुण तुरिया खतरे से बाहर बताया जा रहा है