रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड के चूतरू पंचायत के निवासी अकरम अंसारी जो पूर्ण रूप से 90%विकलांग और सिरोई खुर्द पंचायत निवासी जगदीश सिंह विकलांग थे जानकारी मिलते ही युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर आज ही माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के निर्देश पर ब्लॉक परिसर में ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर दिया गया इस मौके युवा प्रखंड सचिव पप्पू यादव, युवा उपसचिव राजकिशोर राम, पंचायत चुटिया मुखिया प्रतिनिधि शंभू गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सिरोई खुर्द विनय राम, सिरोई खुर्द पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, दूधवल पंचायत सचिव सरफुल्लाह अंसारी ,कंचनपुर पंचायत के युवा सचिव लवली उरांव, युवा पंचायत अध्यक्ष बाहाहारा विजय सिंह, प्रखंड युवा सदस्य रवि सिंह ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के अशरफ अंसारी ,ओलिल अंसारी ,दिनेश यादव उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today