0 0
Share
Read Time:7 Minute, 30 Second

खेल के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल की बनी है अलग पहचान : मिथिलेश ठाकुरगढ़वा : गढ़वा में आयोजित दो दिवसीय स्वतन्त्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल 9वीं झारखंड राज्य स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता 2022 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए। समापन मौके पर शनिवार को गढ़वा पहुंचे मंत्री श्री ठाकुर, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव, साइकिलिंग एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मंत्री ने विजेता प्रतिभागियों के मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि साइकिल संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एक उचित माध्यम है। सभी लोग साइकिल रखें और इसका उपयोग करें। हमेशा स्वस्थ बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य के सभी खेल प्रतिभाओं को निखार कर देश एवं विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में गढ़वा ही नहीं पूरा पलामू प्रमंडल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां से हर खेल के खिलाड़ी निखर कर निकल रहे हैं एवं देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की पानी में एक अलग ही ऊर्जा है। यदि यहां के खिलाड़ियों को थोड़ा भी प्रोत्साहन मिले तो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त गढ़वा के खिलाड़ी को मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयास करें, मैं हर मदद करने को तैयार हूं। मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उनमें खेल को सबसे आगे रखा गया है। यहां के खिलाड़ियों को सरकार सीधी सरकारी नौकरी दे रही है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे खेलो गढ़वा अभियान को मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। आने वाले समय में गढ़वा हर खेल में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि वे हर परिस्थिति में गढ़वा को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। आज काफी अस्वस्थ होने के बावजूद इस खेल समारोह में शामिल हुए हैं। खेल निदेशक सरोजिनी लाकड़ा ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर के दूरदर्शी सोच के कारण ही आज गढ़वा में राज्य स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता जैसा बड़ा आयोजन किया जा रहा है। मंत्री हमेशा खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय सत्र में गढ़वा में साइकिलिंग का आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी प्रस्ताव भेजें। शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जगह मिलने पर यहां स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी खिलाड़ियों के लिए सरकार ने उचित सहयोग की व्यवस्था की है। श्रीमती लाकड़ा ने कहा कि मैं भी एथलीट हूं। खेल के क्षेत्र में पहले और अब में काफी अंतर है। पहले काफी कम संसाधन हुआ करते थे, परंतु आज खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बेहतर संसाधन उपलब्ध हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पर अपनी चमक बिखेरना होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के खिलाड़ियों को हर संभव मदद के लिए वे हमेशा तैयार हैं। मौके पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव, झारखंड राज्य साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, एसपी अंजनी कुमार झा, गढ़वा जिला साइकलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता एथलीट आशा किरण बारला को भी शॉल ओढ़ाकर एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही आयोजक मंडल ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का को बुके प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष धीरज दुबे ने किया। मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी राजेश राय, एसडीओ रामेश्वरम, सीओ कुमार मयंक भूषण, बीडीओ कुमुद कुमार झा, एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, अनिता दत्त, झारखंड प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र पाठक, गढ़वा जिला एथलेटिक संघ के सचिव आलोक मिश्रा, मनोज झा, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, रेखा चौबे, नवीन तिवारी, आशुतोष पांडेय, राकेश पाल, रामप्रवेश तिवारी, चंद्र बहादुर सिंह, दिलीप गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, ताहिर अंसारी, प्रदीप केशरी, ओमप्रकाश केशरी, दयाशंकर गुप्ता, प्रमोद सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 105 total views,  1 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *