0 0 Share Read Time:1 Minute, 56 Second कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी द्वारा आगामी 30 दिसंबर 2024 को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला परिषद मार्केट, गढ़वा स्थित सोसायटी के जिला कार्यालय में होगा।इस विशेष अवसर पर सिविल सर्जन, गढ़वा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान को बढ़ावा देना और समाज में जागरूकता फैलाना है।सोसायटी के सचिव, विकास माली, ने बताया कि यह शिविर समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने गढ़वा के नागरिकों से इस नेक काम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। विकास माली ने कहा, “रक्तदान, महादान है। यह छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है।”मुख्य अतिथि सिविल सर्जन ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को प्रेरित करते हैं और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं।इस शिविर में भाग लेने के इच्छुक लोग सोसायटी के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगा, बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी फैलाएगा। 61 total views, 61 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation बडगड में गृहमंत्री अमित शाह का किया गया पुतला दहन कॉफ़ी विद एसडीएम” में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत*