खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के पूर्व मुखिया राधिका देवी का रविवार को उनके आवास पर उनके स्वजनों,सगे संबंधियों तथा पंचायत वासियों के द्वारा उनके तस्वीर पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर उनका चौथा पुण्य तिथि मनाया गया। वही लोगों को संबोधित करते हुए उनके पति रामनाथ मेहता ने बताया कि हमारी धर्मपत्नी राधिका देवी हमेशा गरिबो के लिए लडाई लडती रही और हमें हमेशा गरीबों की सेवा करने के लिए हमें भी प्रेरित करती रहती थी वो जो अपने पांच साल में अरंगी पंचायत के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य कर चली गई ।
वह जहां भी हो भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दे। और उनका जो अरंगी पंचायत के विकास के लिए अधूरा कार्य रह गया है हम लोग पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं
वही इस मौके पर हरिदास मेहता, जेवर मेहता, राजेश मेहता, संतोष मेहता ,मनोज मेहता, विनय मेहता ,फजीहत अंसारी, शिव धार मेहता, सुमंत मेहता ,राजकुमार बैठा ,रितिक रोशन ,कंचन देवी, संगीता देवी, बबीता देवी ,रीता देवी ,रेखा देवी, राजेश्वर मेहता, सुदेव मेहता, धर्मेंद्र मेहता ,उमेश मेहता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today