खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): थाना अंतर्गत सुंडी पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्रा अपने विद्यालय के शिक्षक द्वारा लंच से पहले छुट्टी लेकर पेट दर्द की दवा लेने के बहाना कर विद्यालय से निकली थी जो आज दूसरे दिन भी अपने घर नहीं पहुंची है। वही विद्यालय में छात्रा को कलास रूम में नहीं आने से विद्यालय में चर्चा का विषय बन गया।काफी समय बाद अभिभावकों को इसकी सूचना दी गई लापता दोनो छात्रा की खोज बिन परिजन व ग्रामीण करने लगे। कोई सुराग नही मिलने पर आक्रोशित परिजन व स्थानीय ग्रामीण शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी किये जिससे विद्यालय में आए सभी विद्यार्थियों का पठन-पाठन कार्य 2 घंटा के लिए बाधित रहा । वही अभिभावक एवं ग्रामीणों ने दोनो छात्रा की सुरक्षित वापस बुलाने के लिए मांगने करने लगे इसी बीच खरौंधी उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य एवं विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव,बाबूलाल पासवान पूर्व मुखिया राजेंद्र गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिए , खरौंधी थाना को भी सूचना दी गई इधर खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच करने लगे एवं आक्रोशित ग्रामीणों को व अभिभावकों को आश्वासन देकर माहौल को शांत कराया एवं ताला बंद विद्यालय को खुलवाया । अभिभावक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपनी बच्ची के खोजबीन हेतु गुहार भी लगाई
घटना से अभिभावकों में बच्चो के प्रति असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लापता छात्रा के अभिभावकों ने कहा की मेरी बेटी विद्यालय पढ़ने गई थी लेकिन स्कूल से गायब हो गई है।शाम करीब 6 बजे हमलोगो को जानकारी मिला तब तब से ही हमलोग खोज बिन कर रहे है । लड़की का कोई अता पता नहीं चल रहा है विद्यालय परिवार का घोर लापरवाही है इधर अभिभावकों ने अपनी बच्ची को सुरक्षित घर बुलाने की मांग प्रशासन से की है।
विद्यालय के प्रधानध्यापक गोविंद उरांव ने कहा की इस तरह का मामला पहली बार आया है । दोनो छात्रा बारी बारी से पेट दर्द की दवा खाने के नाम पर छूटी लेकर गई थी, लेकिन पुनः विद्यालय नहीं पहुंची और ना हीं घर गई है। विद्यालय परिवार भी दोनों छात्रा की खोजबीन कर रही है।
इधर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । अपने बीआरसी के टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी।
179 total views, 1 views today