खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा): विज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए बीआरसी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का सामूहिक बीआरसी खरौंधी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय अविष्कार एवं नावचार के अंतर्गत कक्षा 6से 8 एवं कक्षा 9से 12 के छात्र / छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक टीम केबीईईओ विजय कुमार पांडेय, बीआरपी राजेन्द गुप्ता,पंकज कुमार,शिक्षक नीरज कुमार दुबे,मो
समाजसेवी ब्रिजविहारी द्विवेदी ने छात्र छात्राओं द्वारा तैयार माडलों का अवलोकन किया। छात्राओं ने माडल से जुड़े हर पहलु की बारीकी से जानकारी दी। प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट हाई स्कूल तोरेलावा के कक्षा दस के गौतम कुमार एवं विकास कुमार प्रथम स्थान मिला,प्लस टू उच्च विद्यालय राजी के इंटर की छात्रा प्रिया कुमारी को द्वितीय, एवं प्लस टू उच्च विद्यालय राजी के नवी कक्षा की छात्रा निशा कुमारी ने तृतीय स्थान पाया।मौके पर बीपीएम नवीन प्रकाश, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शुक्ला, शिक्षक राजनंदन राम,मोतीचंद जायसवाल, राजीव कुमार, गोविंद उराँव,अरविंद साह,सत्यप्रकाश यादव,उदेश पासवान,सुनील ठाकुर,सतेंद्र दास,जमालुद्दीन, मो जमालुद्दीन सहित विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।
