केतार प्रखंड के पत्रकार पुरुषोत्तम प्रसाद के बाबा की मृत्यु गैस की बीमारी के कारण हो गई हैं। लोगों ने बताया कि आज वह इधर-उधर चल फिर रहे थे अचानक उनको तबीयत खराब लगा उसके बाद उनके परिजनों ने गढ़वा के लिए ले जा ही रहे थे तभी उनका गैस की बीमारी बढ़ने कारण सांस रुक गई और उनका मृत्यु हो गई इधर परिजनों को पता चला कि उनका मृत्यु हो गई उनके घर वालों की रो रो कर बुरा हाल हो गया जब इसकी सूचना गांव वालों के मिली लोगों में मातम छा गया क्योंकि वह एक सामाजिक व्यक्ति थे उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है अब उनके 3 पुत्र हैं जो दो बाहर कमाने गए हैं और मात्र 1 पुत्र घर पर थे
झरी साव एक सामाजिक व्यक्ति थे अपना जीवन अधिकतर समाज के साथ बिताया करते थे वे शुरू से ही जहां कहीं भी रामायण या जागरण होता था उसमें हमेशा भाग लेते थे उक्त लोगों ने बताया कि दासीपुर में एक कीर्तन मंडली था उसमें उनका भी बहुत बड़ा योगदान था वे हमेशा गान भजन कीर्तन में भाग लेने का काम करते थे कीर्तन मंडली के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की झरी साह अब हम सबों के बीच नहीं रहे लेकिन उनकी कमी हमेशा हम लोगों को याद आएगी वे जहां भी हैं भगवान उनका आत्मा को शांति दे
उनका अंतिम दाह संस्कार केतार के पंडा नदी के तट पर किया गया इसमें मुख्य रूप से – जनता दल यूनाइटेड के गढ़वा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू बलिगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता बीडीसी प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह 20 सूत्री के सदस्य छोटन कुमार सिंह मानवाधिकार प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता RJD के प्रखंड उपाध्यक्ष रमेश राम युवा समाजसेवी रवि शंकर गुप्ता अशोक कुमार ठाकुर नवनीत सिंह बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी कांग्रेश पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भजन गुप्ता सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 48 Second