अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के उप सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने मंगलवार को रमना जामा दो उच्च विद्यालय,कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय रमना के साथ मध्य विद्यालय सिलीदाग दो का निरिक्षण किया ।इस दौरान ओमप्रकाश तिवारी ने जामा दो उच्च विद्यालय रमना मे नामांकित छात्रों की कम उपस्थित को देखकर नाराजगी जाहिर किया ।उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि किसी भी परिस्थिति मे नामांकित बच्चों की उपस्थिति कम नही होना चाहिए।साथ ही जागरुगता अभियान चलाकर विद्यालय मे नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी हाल मे नामांकित बच्चों की उपस्थित कम नही होना चाहिए ।जामा दो उच्च विद्यालय के निरक्षण के दौरान अनुपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यपक का हाजिरी काटते हुए डीओ को स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश दिया।उन्होंने गढ़वा दृष्टि के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि विद्यालय मे नामांकित छात्रो की उपस्थितिथि बढ़ाने के साथ नामांकन पर विषेश ध्यान देने का निर्देश दिया गया गया।
130 total views, 3 views today