धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय परिसर मे चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का गुरूवार को किया गया समापन, स्वास्थ्य विभाग आयुष झारखंड सरकार के निर्देशानुसार केवल सरकारी स्कुल के सभी शिक्षिका और शिक्षको को विशेष रूप से पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का समापन किया गया, इस संबंध मे योग प्रभारी डाॅ अखिलेश कुमार योग प्रशिक्षक मनिष कुमार बारी ने जानकारी देते हुए बताया की यह योग विशेष रूप से स्कुल के शिक्षको को दिया जा रहा है, जिसमे विशेष रूप से सभी प्रकार के योगाभ्यास कर शिक्षको को प्रशिक्षण देकर उन्हें सिखाया जा रहा है, उन्होने बताया की शिक्षक समाज के बुनियादी ढांचे को सर्वगुणसंपन्न रखते है, वहीं शिक्षा के साथ हम सबको स्वस्थ शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए आज के भागदौड़ भरी दिनचर्या मे रोजाना योगाभ्यास करना सबसे जरूरी है, वहीं इससे पुर्व भी सभी योगाभ्यास करते थे, लेकिन उसका तरिका सही नही था, जिसके लिए बालक मध्य विद्यालय मे पांच दिवसीय योग शिविर के माध्यम से सभी शिक्षको को योग के सभी आसन योगाभ्यास करने के बाद सिखाया गया है।
इस दौरान +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक सरफराज अहमद, बालक मध्य विद्यालय के कामील हुसैन अंसारी, धर्मेंद्र दास, राजेंद्र यादव, मनोज कुमार, पंकज पवन खाखा, प्रभु राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
106 total views, 3 views today