अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों मे मंगलवार के देर रात्री करीब ढाई बजे से बिजली गुल है।बुधवार को समाचार भेजे जाने तक बिजली बहाल नही हो सकी थी।
जानकारी के मुताबित परसवान पावर सब स्टेशन मे रमना फीडर के सिटी ढ़ाई बजे रात्री मे क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके वजह से रमना की सप्लाई बंद कर दी थी।फिडर का क्षतिग्रस्त सिटी को दुरुस्त करने के बाद सप्लाई बहाल किया गया लेकिन बिजली टिक नही पाई।सप्लाई लाईन मे फाल्ट के मद्देनजर दो लाईन मैन के द्वारा फाल्ट खोजने की प्रकिया जारी था।हलांकी बुधवार को समाचार भेजे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो पाई है।
पक्ष-
रमना फिडर का सिटी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे दुरुस्त कर लिया गया है।सप्लाई लाईन मे फाल्ट मे फाल्ट खोजने के लिए दो-दो लाईन मैन लगे हुए है।प्रयास किया जा रहा है जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल हो
-गुनवंत कुमार,कनिय अभियंता,बिजली विभाग,रमना
139 total views, 2 views today