संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे उर्फ बड़ु दुबे ने कांडी प्रखंड स्थित अस्पताल का निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम मे उन्होने पाया कि अस्पताल मे किसी प्रकार का एंटीबॉयोटिक्स, एंटीएलर्जी, कफ सिरफ, कैल्शियम, पेड्रीओटीक का कोई भी समान नही है, ना ही किसी प्रकार का कोई जांच कीट उपलब्ध है। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो की शिकायत थी की अस्पताल मे एक ड्रेसर भी उपलब्ध नही है जो छोटी-मोटी दुर्घटना मे घायल मरीजो को मरहम पट्टी कर सके। इस मौके पर प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही दवाइया और अन्य सारी सुविधाये का लाभ अगर आम गरीब परिवार के तक नही पहुंच पा रहा है तो इसके लिए सिविल सर्जन और डी पी एम जिम्मेवार हैं, जो आपसी मिलीभगत से पुरे स्वास्थ्य विभाग को लुट रहे हैं। उन्होने कहा कि चंद दलालों के माध्यम से सिविल सर्जन ने पुरे जिला का स्वास्थ्य विभाग को बेच डाला है, उन्होने कहा कि आज तक हमने ऐसा भ्रष्ट और असंवेदनशील सिविल सर्जन नही देखा था जो स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवसाय बना कर खुद का पाकेट भर रहा है। उन्होने कहा कि जिले की तमाम अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति कमोबेश एक जैसी है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी जाएगी। साथ ही उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसी की भी हो हमारे लिए जनहित महत्वपूर्ण है, किसी भी हालत मे सिविल सर्जन की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को चलने नही देंगे, जरूरत पड़ी तो आम जनमानस के साथ मिलकर ऐसे भ्रष्ट सिविल सर्जन को कार्यालय मे बैठने नही देंगे। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष झरी प्रसाद, नंदु प्रसाद, अमिताभ दुबे, फिरोज खान, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, नितीश कुमार, गौरीशंकर दुबे, धीरज तीवारी, मुकेश पासवान, राजा अंसारी, नितेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
210 total views, 2 views today