बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय के अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में विजय पांडेय ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाएं साथ ही साथ बच्चों का भी ई-विद्यावाहिनी ऐप में अटेंडेंस बनाने का काम करेंगे। बाल शिशु पंजी का सर्वे अप्रूव्ड करना है, जो समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करने का काम करेंगे। सभी संबंधित अध्ययन रिपोर्ट अनुसरण करते हुए बीआरसी कार्यालय में सभी लोग जमा करेंगे। उन्होंने एमडीएम की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं करेंगे तथा इसे सर्वोत्तम प्राथमिकता देंगे वही प्रत्येक दिन एमडीएम की रिपोर्ट एसएमएस के द्वारा कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में लेसन प्लान के द्वारा शिक्षक पढ़ाएंगे और विद्यालय में रूटिंग सभी वर्ग कक्ष में रखने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरु गोष्ठी में यदि कोई शिक्षक एवं सीआरपी, बीआरपी बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उनके ऊपर नियत संगत कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर बीईईओ विजय पांडेय, बीपीएम सुदीप कुमार श्रीवास्तव, बिआरपी उपेंद्र कुमार एवम् अनिल विश्वकर्मा, सीआरपी महेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक अजीत पांडेय, नवनीत तिवारी, जितेंद्र राम, उज्जवल नारायण सिंह,अनिल कुमार गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, सुधीर पांडेय, प्रवीन पांडेय, मो.मिसाल अली सहित प्रधानाध्यापक एवं बीआरसी के कर्मी उपस्थित थे।
260 total views, 2 views today