Read Time:46 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
जपला के किसान शंकर शाह के रखी पुआल मे लगी आग।
देवरी रोड के हरही नदी के समीप टॉवर के पास रखे पुआल मे आग लग जाने से किसान का 60000 का लगभग नुकसान हो गया।। पुआल के नजदीक ही रामशारूप गुप्ता के बेटे का तिलक था।। जिसमे टेंट पंडाल लगा हुआ था जो बाल बाल बच गया।। आग लगने का कारण पता नही चल पाया है। मौके पर देवरी थाना के पुलिस पदाधिकारी और अग्नि शामक दल और ग्रामीण के दवारा आग पर काबू पाया गया।।
