0 0
Share
Read Time:5 Minute, 3 Second

हर खेत को मिलेगा पानी, किसानों की समस्या होगी दूर : मिथिलेश ठाकुर, मंत्री ने किया पौने चार करोड़ की नौ सिंचाई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर बुधवार को गढ़वा स्थित अपने आवास पर लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा की नौ चेक डैम का शिलान्यास किया। मंत्री ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर इन योजनाओं का शिलान्यास किया। जिले के मेराल एवं रंका प्रखंड में तीन-तीन, गढ़वा में दो तथा चिनियां प्रखंड में एक चेक डैम का निर्माण तीन करोड़, 77 लाख, 19 हजार 300 रूपये की लागत से किया जाएगा।
शिलान्यास किये गये योजनाओं में मेराल प्रखंड के रजहरा में पथलाही नाला पर चेक डैम का निर्माण, सोहबरिया में चमबोथवा नाला पर, पतरिहा में धोरहा नाला पर, रंका प्रखंड के सेमरखांड़ में भीतियाही नाला पर, गासेदाग में सलई नाला पर, कटरा में हरैया नाला पर, गढ़वा प्रखंड के कोरटा में अद्रा नाला पर, कल्याणपुर में बलहा नाला पर तथा चिनियां प्रखंड के लोहार टोली खुरी में टाना नाला पर चेक डैम का निर्माण कार्य शामिल है।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में सड़क, बिजली, पेयजल, चिकित्सा एवं शिक्षा के साथ-साथ हर खेत को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। किसानां की सिंचाई से संबंधित एवं अन्य समस्याएं दूर की जाएगी। मंत्री ने कहा कि गढ़वा जिला कम बारिश का क्षेत्र है। यहां किसानां को खेती के लिए सिंचाई की काफी समस्या होती है, इसलिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे नदी, नालों को बांधकर चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि किसानों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि चेक डैम के निर्माण से सिंचाई सुविधा के साथ-साथ जल स्तर को बनाये रखने में भी काफी सहायता होगी। इन चेक डैम के निर्माण से काफी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में सिंचाई बहुत बड़ी समस्या है जिससे किसान अच्छे ढंग से खेती नहीं कर पाते हैं। अगले चरण में जिले के अन्य नदी नालां में विभिन्न स्थानां पर चेक डैम का निर्माण कराने की योजना है। जिससे अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। मंत्री ने मौके पर मौजूद सभी संवेदकां को हर हाल में बरसात से पूर्व गुणवतायुक्त कार्य पूर्ण करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि कार्य की गुणवता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि ही देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। फिर भी आज तक गढ़वा-पलामू में किसानों के लिए समुचित सिंचाई की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। परंतु झारखंड की हेमंत सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। यह सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं कृषि के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने बेतुका योजना डोभा पर करोड़ो रूपये खर्च किये जिसका कहीं कोई परिणाम नहीं निकला। आज पूरे राज्य में डोभा का कहीं नामो निशान तक नहीं है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु, संजय चौधरी, दिलीप गुप्ता, नंदकिशोर ठाकुर, दिलीप यादव, राजेश तिवारी, प्रवीण तिवारी, हिमांशु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 216 total views,  2 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *