मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मझिआंव:अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में मझिआंव के चन्द्री स्थित नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे108कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन मंदिर के नीचे वाले तल में शनिवार को हवन यज्ञ करने के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गायत्री, माँ लक्ष्मी एवं माँ सरस्वती तथा ऊपर वाले तल पर माता वैष्णो देवी की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई.शान्तिकुंज हरिद्वार से आये आचार्यों रमेश देहरिया एवं गोपाल मालवीय ने विधिवत रूप से पूजन कार्य सम्पन्न कराया. इस दौरान शक्तिपीठ के प्रवेश द्वार पर उत्तर तरफ सुक्ष्म रूप में विराजमान ऊर्जा के स्रोत परम पूज्य गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य एवं बंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की समाधि की प्रतिकृति सजल श्रद्धा एवं प्रखर प्रज्ञा भी पूरे विधि विधान से स्थापित की गई.इस अवसर पर माता गायत्री, माता लक्ष्मी एवं माता सरस्वती जी की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान मंदिर की भूमि दान दाता सपत्निक मुखलाल विश्वकर्मा,चंदन कमलापुरी, नीरज कमलापुरी,एवं बंशी प्रसाद तथा ऊपर के तल पर माता वैष्णो देवी की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान के रूप में सपत्निक बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ मुसन गुप्ता द्वारा पूजा अर्चना की गई. तथा सजल श्रद्धा व प्रखर प्रज्ञा की स्थापना के दौरान मुख्य यजमान के रूप में सपत्निक अनिल कमलापुरी द्वारा पूजा अर्चना की गई.इसी बीच बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बड़ेंम गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सोनी एवं उनकी पत्नी राधिका देवी द्वारा 51किलो का पीतल का घंटा दान कर उसकी पूजा अर्चना कर मंदिर में स्थापित की गई.प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दीक्षा कार्यक्रम में उंटारी रोड प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अरबिंद सिंह, उनकी पत्नी कल्याणी सिंह, जगदीश साह, भरत मेहता,कुशमी देवी सहित 20लोगों ने गायत्री परिवार की दीक्षा ग्रहण की.इस संबंध में गायत्री परिवार केगढ़वा जिले के युवा संयोजक बिरेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम को पावन प्रज्ञा पुराण की कथा के साथ साथ 5100 दीप प्रज्वलित कर विराट दीप यज्ञ भी किया जायेगा. तथा कल महायज्ञ के पांचवें दिन हवन यज्ञ व पूर्णाहुति की जाएगी. साथ ही गायत्री परिवार के जिला संयोजक बिनोद पाठक के निर्देशन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार से आये संतों एवं झारखंड की टोली की विदाई की जाएगी.मौके पर गायत्री परिवार के झारखण्ड राज्य के युवा संयोजक संतोष राय,राहुल भगत, प्रह्लाद कुमार घोष, संतोष गुप्ता सहित मझिआंव यज्ञ कमिटी के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित महिला मंडल की टोली उपस्थित थी।
183 total views, 2 views today