भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना परिसर में होली एवं शबेबरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया, बैठक में थाना प्रभारी दीपक राना, वीडियो विपिन कुमार भारती, सीओ मदन महली मुख्य रूप से उपस्थित थे, बैठक में वीडियो विपिन कुमार भारती ने कहा कि होली सौहार्द पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए, किसी को जबरन रंग अबीर नहीं लगाएं, उन्होंने कहा कि होली पर्व में अश्लील गाने नहीं बजाएं, साथी ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे दूसरे समुदाय के भावना को ठेस पहुंचे, उन्होंने कहा कि अफवाह से बचें, सोशल मीडिया में यदि कोई अफवाह वाली खबर आए तो उसे कहीं फॉरवर्ड नहीं करें बल्कि उसे तुरंत डिलीट कर दें , अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की जरूरत है, लोग अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी को जबरन रंग अबीर ना लगाएं, अपने बच्चों को ऐसा काम ना करने की हिदायत दें, थाना प्रभारी दीपक राणा ने कहा कि होली पर्व शांति से मनाएं, कहीं कोई गड़बड़ी फैलाए तो इसकी सूचना तुरंत सुचना थाने को दें, पुलिस द्वारा वहां पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, बैठक के बाद लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी, इस मौके पर एएसआई संजय यादव, रूप निरंजन सिन्हा ,सुशील सिन्हा, उप प्रमुख श्रद्धा देवी मुंशी रहमान, हरिदास तिर्की, विनोद गुप्ता ,लव कुमार यादव , करचाली मुखिया मोनिका खलखो, प्रवणता देवी जिला परिषद सदस्य हिरवंती देवी, निर्मल ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
166 total views, 1 views today