Read Time:1 Minute, 18 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -बालिका उच्च विद्यालय रमना के प्रारंभिक सचिव स्व प्रदुमन प्रसाद गुप्ता के पुत्र 50 वर्षीय दिलीप प्रसाद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय में शोक सभा कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना की गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीना में दर्द के शिकायत पर स्वजनों ने जिला मुख्यालय गढ़वा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इनके दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।
शोक सभा में मुख्य रूप से विद्यालय के संस्थापक महेन्द्र प्रसाद गुप्ता , प्रभारी प्रधानाध्यापक चतुरगुन महतो , शिक्षक धर्मदेव उरांव , लक्ष्मी साहु , प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी , मोतीचंद राम , रामजी राम , चम्पा देवी व छात्राएं उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today