बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा :- धुरकी प्रखंड मुख्यालय के सुखलदरी जलप्रपात पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई गढ़वा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन। वहीं आए मुख्य अतिथि धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार तथा जिला परिषद् सदस्या को धुरकी प्रखंड के पत्रकारों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया।
होली मिलन समारोह में आए पूरे गढ़वा जिला के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता के भी विषय में चर्चा किया गया। वहीं होली मिलन समारोह में गढ़वा जिला के सभी प्रखंडों से आए पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
होली मिलन समारोह में सियाराम वर्मा, सतेंद्र कुमार चंदेल, प्रियरंजन सिन्हा, दीपक कुमार, अजीत कुमार रवि, इदरीश अंसारी, सुनिल कुमार रवि, बेलाल अंसारी, अनिल कुमार गुप्ता, आकाश दीप, चंदेश कुमार पटेल ,सहित सैंकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
128 total views, 3 views today