हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*हुसैनाबाद पलामू* जपला नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री महावीरजी मंदिर में आयोजित चैत नवरात्र के उपलक्ष्य पर श्री राम चरित्र मानस नवाह परायण यज्ञ दूसरे वर्ष का गुरुवार को समापन किया गया,जिसमें भव्य भण्डारा और आचार्य सम्मान समारोह किया गया,मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने यज्ञ आचार्य गोपाल पाठक समेत सभी आचार्य गणों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया,वही आरएसएस के जिला संघ चालक व यज्ञ के संरक्षक मिंटू अग्रवाल,कामख्या नरायन सिंह ने यज्ञ ब्रामभनो के भोजन सेविका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मौके पर आरपीएस पब्लिक स्कुल के संस्थापक लड्डू कुमार सिंह,अधिवक्ता आलोक कुमार सिन्हा,रामनवमी समिति के संजयोजक आलोक नाथ केशरी,उप डाकपाल अरविंद ओझा,राजेन्द्र प्रसाद,अजय प्रसाद गुप्ता,प्रमतोष कुमार सिंह,सचिन आनंद,उदय नाथ विश्वकर्मा ,मंजय चौधरी, जयप्रकाश तिवारी,एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर मंदिर प्रबंधन समिति के संरक्षक प्रकाश लाल श्रवन लाल,अजीत अग्रवाल अग्रवाल,अध्यक्ष राकेश तिवारी,उत्तम कुमार, संजय कुमार सोनी,राजीव ठाकुर उर्फ कल्लू ,राजीव रंजन शैण्डिक , सुबोध शैण्डिक ,कृष्ण मुरारी अग्रवाल,संतोष अग्रवाल ,अविनाश कुमार सिन्हा, दिलीप भगत,अंकित कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
130 total views, 1 views today