हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
नगर को स्वच्छ रखने में महिलाओं की भूमिका अहम हैं:शशी कुमार
हुसैनाबाद (पलामू ): बुधवार को भारत सरकार एवं राज्य सरकार नगरीय विकास सचिव के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मशाल जुलूस निकाला गया ।जिसमें हर वार्ड क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाओं ने हाथ मे मशाल लेकर जागरूकता अभियान चलाया,मौके पर महिलाओं ने आजादी के अमृत उत्सव,हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर हो आदि कई नारा लगा रही थी।कार्यक्रम का नेतृत्व अपने अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद सदस्य कर रहे थे।सभी समूहों का जुटान बक्शी उच्च विद्यालय में किया गया। उसके बाद एक जुलूस के शक्ल में सभी महिलाएं नगर भ्रमण की।मौके पर अध्यक्ष शशी कुमार,ने बताया कि हम लोग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे है आज मुझे खुशी हैं हमारे नगर के भारी संख्या में माताएं बहने इस मुहिम में स्वच्छता क्रांति की मशाल लेकर नगर में उतरी हुई हैं यह हर घर की महिलाओं का कर्तव्य हैं इस अभियान को आगे बढ़ाए क्योंकि मैं पहले भी कह चुका हूं कि बिना महिलाओं के यह कार्य सम्भव नही हैं।मौके पर वार्ड पार्षद, नजीर अहमद,सुहैल आलम,अर्जुन साव,सुदर्शन राम,सुषमा गुप्ता,सोनी देवी,समेत सभी पर्षद एवं नगर प्रबन्धक, नजीबुल्ला अंसारी,सीएमएम राकेश कुमार सिंह,धीरज गुप्ता,सीआरपी सोनी कुमारी,अनुराधा गुप्ता,रीता लता उर्मिला देवी ,सफाई जमादार अवदेश राम,रवि यादव संजीत पासवान एवं समूह की स्वेमसेवक समेत हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
141 total views, 1 views today