Read Time:1 Minute, 14 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- अंबेडकर क्लब सिलीदाग की ओर से मिडिल स्कूल के प्रांगण में संविधान निर्णता डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132 वी जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शांति देवी, मुखिया अनिता देवी ,समाजसेवी अजय वर्मा,तुलसी सिंह,खरवार,रामचन्द्र राम एवं दिलीप ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अम्बेडकर के विचारो को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। आज भी एक बड़ा हिस्सा शिक्षा और जागरूकता से वंचित है।उनतक शिक्षा पहुंचा कर ही समाज को सशक्त किया जा सकता है। मौके पर एएसआई डीडी रवि, कमलेश कुमार, सूर्यदेव राम,सुरेंद्र राम, विनय चन्द्रवँशी,दिलीप राम सहित कई लोग मौजूद थे।