नवनीत कुमार की रिपोर्ट
आजसू पार्टी का सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत में पार्टी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ अफजल अंसारी ने किया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की झारखंड में झूठ और फरेब की सरकार ने पूरे झारखंड को बर्बाद कर दिया है।
राज्य के वर्तमान की जो तस्वीर है वह भविष्य के लिए खतरनाक संकेत है राज्य में चौतरफा अराजकता का माहौल है जनादेश छला गया है अब चुप बैठने का समय नहीं है धोखेबाज और निकम्मी हुकूमत की आंखों में आंखें डाल कर हिसाब लेने का समय आ चुका है झारखंड की बड़ी आबादी के हितों के लिए हमने वही सवाल उठाए हैं जिन्हें पूरे करने के वादे पर वर्तमान हुकूमत राज्य कर रही है।
जिला उपाध्यक्ष डॉ अफजाल अंसारी ने कहा की इस झूठ और फरेब की सरकार में पूरे राज्य का व्यवस्था चरमरा गया है राज्य की जनता आजसू पार्टी के सुप्रीमो माननीय सुदेश कुमार महतो जी के और लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं आने वाला समय इस राज्य के विकास के लिए सुदेश महतो ही एक विकल्प हैं आइए उनके हाथों को हम लोग मजबूत करें और राज्य के विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने का कार्य करें।
पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि महाठगबंधन की सरकार ने अपने शासनकाल में लूटने का कार्य किया है यहां का खनिज संपदा बालू ट्रांसफर पोस्टिंग से पैसा उगाही का केवल और केवल कार्य किया गया है। जनता का कोई सवालों पर कोई कार्य नहीं किया गया और जनता की आज दुर्दशा काफी गंभीर है। आने वाला विधानसभा चुनाव में ऐसी सरकार को यहां की जनता उखाड़ फेंकेगी।
पार्टी में शामिल होने वालों की सूची इस प्रकार है।
हाफिज अंसारी, रहमुदीन अंसारी, यार अंसारी, उमा पासवान, मोनू पासवान, लालजी पासवान, हनीफ अंसारी, नूर मोहम्मद अंसारी, आशीष कुमार, गुलाम सरवर, जावेद आलम , गुलराज अहमद, उमेश पासवान, पिंटू पासवान, तस्लीम अंसारी,जाहिद अंसारी
उक्त अवसर पर पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता राकेश शुक्ला पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नंदू ठाकुर श्री दशरथ चौधरी सगमा प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
502 total views, 2 views today