
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कूपा पंचायत के ग्राम चौरिया में लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा के द्वारा चौरिया मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं इस शिलान्यास का मुख्य अतिथि दयानंद भगत , के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया गया । वहीं लोगों को संबोधित करते हुए दयानंद भगत ने कहा की इस क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले भानू प्रताप शाही के अथक प्रयास से आज ग्राम चौरिया में मध्यम सिंचाई योजना का जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया।

जो यहां के लोगों को बहुत ही आवश्यक था मध्यम सिंचाई योजना का जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास हो जाने से यहां के लोगों को अपनी खेती करने में बहुत सुवीधा होगा।साथ ही साथ उन्होंने बताया की वर्तमान के सरकार हेमंत सोरेन जो गरिबो के सरकार कहते हैं उनके द्वारा बालू को रोका जा रहा है जिससे गरीबों का आवास आवास नहीं बन पा रहा है। वहीं इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, विनोद चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष केतार कन्हाई प्रसाद ,पप्पू विश्वकर्मा, कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम , पूर्व मुखिया बैजू साह, ,विजय सिंह, जगरनाथ चौधरी, चौधरी,मनु चौधरी, मनोज चौधरी , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

