गढ़वा जिला के केतार प्रखंड में रविवार को रात्रि 7 बजे उमेन्द्र प्रसाद कमलापुरी के मकान में कमलापुरी वैश्य परिवार केतार,गढ़वा का पुराना कमिटि को भंग किया गया और नई कमिटि का निर्माण किया गया। जिसमें संरक्षक सुरेश कमलापुरी ,अध्यक्ष धीरज प्रसाद ,उपाध्यक्ष पंकज प्रसाद ,सचिव मनोरंजन कमलापुरी, कोषाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ,मीडिया एवं सूचना प्रभारी ज्वाला कमलापुरी को सर्वसम्मति से बनाया गया।
वरिष्ठ सदस्य के रूप में प्रेम कुमार गुप्ता , नीरज कमलापुरी , यमुना प्रसाद, ओमकार प्रसाद एवं रामशंकर प्रसाद को चयन किया गया ।
वही कमलापुरी समाज के ही सम्मानित सदस्य जवाहर प्रसाद की पुत्री कंचन कुमारी असाध्य बीमारी से अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इनकी सही ढंग से इलाज हेतु जवाहर प्रसाद को कमिटि की ओर से 8000 रुपये नगद व मासिक शुल्क निःशुल्क किया गया।
साथ ही गढ़वा दृष्टि यूट्यूब न्यूज़ चैनल की ओर से कंचन कुमारी को इलाज हेतु ₹1001 की राशि दिया गया।
मौके पर मिथलेश प्रसाद, अमरेन्द्र प्रसाद, बबलू प्रसाद, विकास कुमार ,अनिल प्रसाद,योगेंद्र प्रसाद, उमेन्द्र प्रसाद, सूर्यमल प्रसाद,जयमाल प्रसाद ,मनोज प्रसाद, धर्मप्रकाश प्रसाद ,जितेंद्र प्रसाद ,भरत प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद,अनूप प्रसाद,मधुसूदन प्रसाद,मनोज प्रसाद,छोटन प्रसाद राजकुमार प्रसाद,प्रमोद प्रसाद,अवध प्रसाद,भोला प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
295 total views, 3 views today