<अविनाश कुमार की रिपोर्ट
पलामू के हुसैनाबाद के देवरी ओपी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम एवं संचालन पंसस अजित कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुहर्रम पर्व शांति माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई, ओपी प्रभारी ने कहा कि अफवाहों व सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी वैसे आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, बैठक में मुख्य रूप से उतरी क्षेत्र जिप सदस्य राजू कुमार मेहता उर्फ एसपी मेहता,ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम,देवरी कला मुखिया मनोज भारती,इरफान खान,आरुज खान, राजवंश यादव , रमेश चंद्र मेहता, पूर्व मुखिया रामशंकर चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
137 total views, 2 views today