हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल: थाना प्रभारी नितीश कुमार ने मेराल थाना परिसर में रक्षा बंधन एवं सावन पूर्णिमा को लेकर शिव मंदिर में भव्य पूजा अर्चना किया। वहीं मंदिर के पुजारी ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाया एवं प्रसाद का वितरण करवाया, यही नहीं बल्कि उनके द्वारा भव्य भंडारा का भी व्यवस्था करवाया गया था। साथ ही साथ मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग मेराल थाना पहुंचकर महा प्रसाद का ग्रहण भी किया एवं प्रसाद बांटने में मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार के साथ ढेर सारे पुलिस के जवानों ने उनका साथ दिया। वहीं पर मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी महा प्रसाद को ग्रहण किए। वहीं पर मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने बताया की सावन पूर्णिमा को लेकर यह कार्यक्रम किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि यह रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही महान पर्व है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपने बहनों की रक्षा करने के लिए वचन देते हैं। क्या -कया वचन भाई के द्वारा दिया जाता है आईए जानते हैं, हम सब अपनी बहनों की रक्षा ताउम्र करेंगे,किसी भी विकट स्थिति में हम उनका साथ देंगे।मरते दम तक हम सब अपनी अपनी बहनों की रक्षा करेंगे। इस महा प्रसाद का ग्रहण करने पहुंचे ओखरगाडा पूर्वी पंचायत मुखिया अजीज अंसारी, ओखरगाड़ा पश्चिम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार, चेचरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी,खोरिडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज राम,समाजसेवी खालिद, रौशन कुमार मौजूद थे।
157 total views, 2 views today