विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति इण्डिया द्वारा ग्रामीणों के बीच बैठक सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम कर वित्तीय साक्षरता की जानकारी RBI के LDO,ए.सोरेन के द्वारा दिया गया| इस बैठक में मुख्य रूप से नियमित बचत करने के साथ -साथ बीमा योजना PMSBY, PMJJBY,अटल पेंशन योजना,PM विश्वकर्मा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, KCC लोन, मुद्रा लोन, एजुकेशन लोन के साथ-साथ डिजिटल लेन देन करने जैसे UPI, google pay, phone pay, ATM, इत्यादि के साथ-साथ डिजिटल साइबर क्राइम एवं फ्रॉड कॉल के तौर-तरीके जैसे लॉटरी, ट्रैक्टर, KCC लोन इत्यादि दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के साथ साइबर अपराधियों द्वारा ठगने का कार्य तेजी से बढ़ते जा रहा है| इससे बचने की जरुरत है| मौके पर मुखिया संजय राम द्वारा अपने पंचयात में चल रहे योजनाओं से अवगत कराया| इसके साथ ही साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताया गया तथा RBI द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर :-155260,14448,1930 और वेबसाइट :- www.rbi.org.in digitalbanking और CMS पोर्टल cms.rbi.org.in भी उपस्थित ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया गया ताकि किसी भी समय फ्रॉड कॉल या साइबर क्राइम जैसी घटना होने पर इसकी शिकायत कर ससमय कार्रवाई कराई जा सके|
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से FLC SBI गढ़वा जिला समन्वयक श्याम सुन्दर महतो, CFL CO ऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा, प्रशिक्षिका अंजू कुमारी, बिसूनदेव, रेहाना खातून, शन्ति देवी, शिल्पा देवी, नीतू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण जनता उपस्थित हुए ।
74 total views, 12 views today