
विकास कुमार
मेराल। शिव मंदिर परिसर मुड़ल टोला मेराल के प्रांगण में नवयुवक फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा दुर्गा पूजा मनाने को लेकर धन्नजय चौधरी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लब के पदाधिकारी,ग्रामीण जनता, समाज सेवियों तथा पूजा समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों के बीच दुर्गा पूजा संचालन समिति के सचिव नागेंद्र चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद सभी लोगों के समक्ष नवनियुक्त सचिव पद हेतु विनोद चौधरी को सचिव बनाया गया। बाकी अन्य पदाधिकारी पूर्व की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ बने रहेंगे। शारदीय नवरात्र प्रारंभ एकम से दशमी तक रात्रि 8 बजे से प्रोजेक्टर पर्दा पर सीरियल दिखाने का निर्णय लिया गया। कलश यात्रा तथा बेलपत्र पूजा का कार्यक्रम सप्तमी तिथि को बैंड बजा के साथ किया जाना सुनिश्चित किया गया। कुंवारी कन्या पूजन कथा महा भंडारा का कार्यक्रम नवमी तिथि को आयोजित की जाएगी। महा भंडारा का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। इस बैठक में मां दुर्गा के होने वाले निर्माण खर्च में मुखिया प्रत्याशी धनंजय चौधरी देने की घोषणा किया है। दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सभी कार्यों के सफल संचालन के लिए प्रत्येक घरों से 751 रुपए के साथ 2 केजी गेहूं देने की सहमति सभी ने बनाई। इस मौके पर अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, सचिव विनोद चौधरी, कोषाध्यक्ष कमलेश चौधरी, उपकोषाध्यक्ष राजेश चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्ति थे।