भंडरीया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना प्रांगण में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दशहरा पर्व शांति एवं सवहार्दपूर्ण माहौल में बनाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अंचल पदाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाएं। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाह से बचें, अगर सोशल मीडिया में कोई अफवाह वाली खबर आए तो इसे डिलीट कर दें। भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय खाखा ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। कहीं कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तुरंत थाने को दें। पुलिस वहाँ पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जहाँ दुर्गा पूजा के प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसकी लिखित सूचना भंडारिया थाने को दें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में डीजे का उपयोग नहीं करना है । यदि कहीं डीजे साउंड बजाया जाएगा तो डीजे वालों को एक बंध पत्र भर कर देना होगा। बैठक में एएसआई सुभाष कुमार यादव, बीस सुत्री अध्यक्ष राजू नायक, भंडारिया मुखिया विनय सिंह, ठाकुर प्रसाद महतो, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, मुखिया सोहर सिंह, वाजुद्दीन अंसारी ,फिदा हुसैन, लखन सिंह ,विनोद कुमार गुप्ता, लव यादव, देवसागर दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
206 total views, 2 views today