खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी( गढ़वा ): थाना में कार्यरत एएसआई श्रवण प्रसाद की विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को खरौंंधी थाना के सभागार में किया गया ।विदाई समारोह का आयोजन खरौंधी थाना प्रभारी पंकज सेंदुरिया तथा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख़ गोरखनाथ चौधरी ,जितेंद्र प्रसाद यादव ने आयोजन किया। जिसमें प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं थाना कर्मी ने मिलकर अंग वस्त्र तथा बूके माला पहनाकर स्वागत किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि व्यक्ति का विदाई होता है विचारों का नहीं श्रवण प्रसाद जी का विचारों को सभी पुलिसकर्मी आत्मसात करें ताकि जिस समय श्रवण प्रसाद जी पुलिस विभाग में आए होंगे उस वक्त काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ा होगा और उस समय के लोग अपने पुत्र को पुलिस विभाग में नहीं भेजना चाह रहे थे क्योंकि उस वक्त उग्रवादी का काफी प्रभाव था और कब मुठभेड़ हो जाए ऐसा कोई पता नहीं था। इसके बावजूद भी श्रवण प्रसाद जी पुलिस डिपार्टमेंट में आकर 60 बर्ष उम्र पुरा कर आज उनका रिटायरमेंट हो रहे हैं। वही खरौंधी थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने कहा की श्रवण प्रसाद जी द्वारा किए गए कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। वही इस मौके पर समाजसेवी अरविंद पासवान,सब इंस्पेक्टर सुनिल कुमार पटेल, एएसआई सुरेंद्र दुबे सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
300 total views, 3 views today