Read Time:1 Minute, 8 Second
चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के सेमरवा टोला निवासी बाबर अंसारी की मां (डीलर) प्रेमन बीवी की आकास्मिक निधन हो गई। डीलर प्रेमन बीवी की मिट्टी मंजील में पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह झामुमो नेता श्यामसुंदर राम भाग लिया और परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। कहा की डिलर प्रेमन बीवी की आकास्मिक मृत्यु हो जाना काफ़ी दुखद है। उन्होंने कहा की हम प्रेमन बीवी के परिजनों के साथ हैं। डीलर प्रेमन बीवी काफी कोमल स्वभाव की थी ,वह काफी मिलनसार महिला थी। मौके पर अनिल राम ,अखिलेश यादव ,अशोक यादव, रूपेश पासवान, विनय ठाकुर, धर्मेंद्र गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
182 total views, 1 views today