Read Time:1 Minute, 2 Second
भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना क्षेत्र के महुआटीकर गांव निवासी रंजन मिंज की मौत शनिवार की रात्रि 7:00 बजे ट्रैक्टर के कुचलने से हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर रंजन मिंज ट्रैक्टर से इंट लेकर भंडारिया आ रहा था। भंडारिया पुलिस घटनास्थल से रंजन मिंज को उठाकर भंडारिया रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रंजन मिंज ट्रैक्टर से इंट की धुलाई कर रहा था। इसी दौरान खजूरी गांव के पास अपने ही ट्रैक्टर के चपेट में आ गया, और ट्रैक्टर के पहिया उनमें चढ़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
107 total views, 2 views today