विद्या भारती हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित, रिजल्ट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे
*विद्या भारती हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित, रिजल्ट प्रकार छात्रों के चेहरे खिल उठे*
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड के विद्या भारती हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर दिया गया । परीक्षा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कक्षा एलकेजी से अर्णव कुमार प्रथम, यूकेजी से कृति कुमारी प्रथम, कक्षा एक से आदर्श शर्मा, आरोही कुमारी, आर्यन कुमार, कक्षा दो से अंशिका कुमारी, दिव्या दिलानी, आयुष कुमार कक्षा तीन से आर्यन कुमार व रंजन चंद्रवंशी कक्षा चार से अनमोल कुमार, तन्मय कुमार मिश्र, परी कुमारी कक्षा पांच से आकाश कुमार दुबे, रोहित कुमार, स्वीटी कुमारी कक्षा 6 से पीयूष कुमार,आयुष कुमार, अरुण कुमार कक्षा 7 से नीतिश गुप्ता, सहला व माही कुमारी कक्षा आठ से साहिल कुमार सोनी, शालू गुप्ता, आयुषी कुमारी गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों का परीक्षा फल भी उत्सवर्धक रहा। विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक संजय सूर्या,श्री राम चंद्रवंशी, विभा सिस्टर, प्रियंका सिस्टर ने सभी विद्यार्थियों को अच्छा अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार से सम्मानित किया। तथा विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक अशोक कुमार मेहता ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे परिणाम लाने के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पर विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक अशोक कुमार मेहता, संजय सूर्या, बॉबी गुप्ता, गायत्री सिस्टर, सुमन सिस्टर, श्री राम चंद्रवंशी, विभा सिस्टर सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।