विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के पंचायत सचिवालय के सभागार में सोमवार को पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।उन्होंने कहा की उप मुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि के द्वारा मुखिया चंदा देवी पर लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार व बे बुनियाद है। उन्होंने कहा की मेरे मोबाइल पर बीते 24 फरवरी को शाम लगभग ढाई बजे उप मुखिया ने फोन कर 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मैंने बोला की मेरे पास नहीं है। इससे नाराज उप मुखिया द्वारा बोला गया की मैं वार्ड से उप मुखिया बना हुं। वार्ड मेरे हाथ में हैं। मैं कार्यकारणी नहीं होने दूंगा, न ही एक भी योजना कार्यकारणी में पारित होने दूंगा। उप मुखिया व वार्ड द्वारा बिना कार्यकारणी किए बिना पैसा की निकासी की गई है। जबकि लगाया गया आरोप निराधार व बेबुनियाद है, जो भी योजना किया गया है, वह योजना पहले की कार्यकारणी में पारित किया गया है और सभी योजना धरातल पर मौजूद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, गुड्डू दुबे, पिंकू दुबे, सचितानंद दुबे, धनंजय मेहता, मुकेश कुमार दुबे, नरेश कुर्मी, राहुल कुमार, निशांत कुमार दुबे उर्फ बब्लू दुबे, जिलानी राइन, पिंकू दुबे, राजेश दुबे, जेपी मेहता, सौरभ दुबे, सुनील मेहता, रोहित उर्फ गोलू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
210 total views, 1 views today