संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा: गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत ग्राम-मेरौनी में फैला खुशियों की लहर क्योंकि ग्राम-मेरौनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेरौनी में पढ़ने वाला प्रिंस कुमार , पिता – विकास साह जवाहर नयोदय विद्यालय के लिए चयनित किया गया है जिससे वह अपने माँ-बाप और विद्यालय का और गाँव का नाम रोशन किया।
विदित हो कि प्रिंस बचपन से ही बहुत मेहनती और मेधावी रहा है वह कला के क्षेत्र में भी बहुत बड़ी उपलब्धी हासिल किया है, अपने बड़े भाई क्षेत्रीय लोक कलाकार सह जादुगर विजय हिन्द के साथ कई फिल्मों में काम किया तथा उसमें उसे झारखण्ड फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर भी इसे चयनित एवं सम्मानित किया गया। इनका फिल्म लौकडाउन की गोद में, सत्यनाश , महात्याग इत्यादि सुखियों में रहा था।
प्रिंस को बड़े मुकाम तक पहुंचने का मार्गदर्शन प्राइवेट टूयूशन पढ़ाने वाले चन्द्रकांत तिवारी के द्वारा किया गया, जो रात दिन ईनके साथ कठिन परिश्रम करते थे, और इसका श्रेय चन्द्रकांत तिवारी , राजकीय उत्तक्रमित उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक, माँ-बाप और बड़े भाई विजय हिंद को जाता है जो हमेभा इसके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास रत रहे।
352 total views, 2 views today