विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम मंदिर का पांचवा वार्षिक महोत्सव के 9वें दिन श्री रामचरित्र मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के पश्चात भव्य भंडारे के साथ हो गया। चैत्र नवरात्र के नवमी पूजन कार्यक्रम हवन यज्ञ श्रद्धा भाव से किया गया। रामनवमी सह वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित महाभंडरा का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, मुखिया उर्मिला देवी, डॉ अनिल साव, रामसागर महतो समाजसेवी मुन्ना राम, देवी धाम संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत, प्रेमचंद प्रसाद, वीरेंद्र साव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अतिथियों ने रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम के द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने की सलाह दी। महाभंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। उस मौके पर संचालन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा,बीडीसी पति नथुनी राम, विनोद प्रसाद, प्रमोद महाजन, डॉ लालमोहन, नवीन जायसवाल, महेंद्र, मनोज, विनोद कुशवाहा, अनुज सहित आयोजन समिति के कई पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग थे। अध्यक्ष संजय भगत ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार की रात्रि में भोजपुरी सिनेमा के उभरते स्टार आर्यन बाबू एवं सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका खुशबू शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा भव्य भक्ति जागरण का आयोजन होगा, जिस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं विधायक नरेश प्रसाद सिंह करेंगे। श्री भगत ने क्षेत्र वासियों से समापन के अवसर पर आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।





77 total views, 5 views today